Khagaria live news: खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी पंचायत के रोहियामा मे वज्रपात गिरने से 17 वर्षीय गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया। वज्रपात में घायल युवक की पहचान डुमरी पंचायत के रोहियामा गांव के श्याम सुंदर पासवान के 17 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में पहचान हुई।
बताया जाता है कि युवक अपने गांव से पश्चिम पनशलवा बहियार अपने मवेशी के लिए चारा लाने के लिए गया था। इसी दौरान बज्रपात के चपेट में आ जाने से उक्त युवक गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं परिजनों के द्वारा आनन-फानन में बेलदौर पीएचसी लाया गया जहां इलाज किया जा रहा है।खगड़िया में वज्रपात की चपेट में आने से 16 वर्षीय युवक जख्मी
bySuman kumar jha
-
0
