खगड़िया : जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के बेला सिमरी गांव में दोपहर मंगलवार को बूढ़ी गंडक के बांध पर बसे लोगों ने पुलिस पर रोरेबाजी भी किया। आक्रोशितों के हमले में थानाध्यक्ष सहित छह जवान घायल हुए हैं। घटना की वजह से इलाका कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बना रहा।
गंगौर थाना के पुलिस प्रशासन के द्वारा एसडीपीओ को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुमित कुमार ने आक्रोशित लोगो को शांत कराया। लोगों का गुस्सा उस युवक की शव बरामदगी के बाद फूटा, जो सोमवार को पुलिस के डर से नदी में कूद गया था।
मिली जानकारी के अनुसार मैं आपको बता दूं कि मृतक चार युवक के साथ बूढ़ी गंडक के बांध पर बैठकर दोस्तों के साथ दारू पी रहा था तभी अचानक गणगोर थाना की पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची पुलिस को देख शराबियों ने इधर उधर भागने लगा इसी बीच लक्ष्मण कुमार ने बूढ़ी गंडक में छलांग लगा दी जिस कारण उसकी मौत डूबने से हो गई।
सोमवार की शाम बेला में पुलिस को देखकर चार लोग भागे। इसी दौरान माड़र के रामविलास नोनियां का पुत्र लक्ष्मण नदी में कूद गया। पुलिस देर शाम घटनास्थल पर नहीं पहुंची। मंगलवार को एसडीआरएफ ने शव को बरामद किया। इसके बाद आक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक सिपाही की आक्रोशितों ने पिटाई भी कर दी। एसपी अमितेश कुमार ने बताया आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। और एसपी अमितेश कुमार ने यह भी बताया कि दारू माफियाओं का भी बख्शा नहीं जाएगा।
खगड़िया लाइव न्यूज़
सुमन कुमार झा