बिहार- भागलपुर की बेटी नेहा झा ने बढाया बिहार का मान, धारावाहिक श्यामतुलसी में जबरदस्त प्रदर्शन

 बिहार- भागलपुर की बेटी नेहा झा ने बढाया बिहार का मान, धारावाहिक श्यामतुलसी में जबरदस्त प्रदर्शन 

पटना - चैनल जीगंगा के बहुचर्चित टेलीविजन धारावाहिक श्यामतुलसी में बिहार भागलपुर की बेटी अभिनेत्री नेहा झा लगातार नजर आ रही है । नेहा झा ने धारावाहिक श्यामतुलसी में अभिनय कर एक नई उपलब्धि हासिल की है । चंदा क्रिएशन एवं अतुल्यम फिल्मस के बैनर तले बने इस धारावाहिक को देशभर के उत्तर भारतीय लोगों ने 


बेहद पसंद किया है ।  वही पिछले पांच महीने से टेलीविजन पर प्रसारित हो रहें । इस धारावाहिक में बिहार भागलपुर गाँव की बेटी नेहा झा ने प्रमुख भुमिका निभाकर दर्शकों के बीच एक विशिष्ट पहचान कायम की है । प्रसिद्ध फिल्मकार रामानंद सागर की पौत्री एवं चर्चित धारावाहिक निर्मात्री मीनाक्षी सागर और विजय यादव व संजय यादव ने इस धारावाहिक का निर्माण किया है । इसके लेखक बिहार के मुजफ्फरपुर के नवीन झा है । जबकि कैमरामैन के दायित्व का निर्वहन धर्मेन्द्र विश्वास ने निभाया है । 


धारावाहिक की कहानी गाँव के साधारण परिवार की लड़की श्यामा के इर्दगिर्द घूमती रहती है । जिसके सांवले रंग होने के कारण कई सामाजिक पारिवारिक कठिनाईयों का सामना करना पडता है । धारावाहिक श्यामतुलसी की शुटिंग गुजरात के आनंद शहर में जारी है । बताते चले कि दर्जनों हिंदी, भोजपुरी एवं मैथिली फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके अभिनेत्री नेहा झा अब धारावाहिक श्यामतुलसी में नजर आ रहें हैं ।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने