बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह रिजल्ट जारी किया. इंटर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स विषयों का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया है. बिहार सरकार के आधिकारिक बेवसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर इंटर के परिणाम छात्र देख सकते हैं. पटना के विकास भवन में स्थित शिक्षा विभाग के सभागार से बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहे.वेबसाईट के अलावा छात्र SMS और डिजिलॉकर ऐप पर भी बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस पर रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के क्रिएट मैसेज बॉक्स में जाएं. यहां ‘BIHAR12’ स्पेस अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें. इस मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें. कुछ सेकेंड में आपके पास रिवर्ट मैसेज आएगा, जिसमें बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट होगा. इसे चेक और सेव करके अपने पास रख सकते हैं.
रिपोर्ट- सुमन झा