खगड़िया: मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गाँव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक युवक की डुबने से मौत हो गया! वहीं घटना के बाद परिवारवालों में मातम छा गया एवं होली का रंग बेरंग हो गया! बताया जा रहा है की जन्म से ही अपने ननिहाल अमनी में रह रहे 13 वर्षीय युवक अवधेश कुमार सुबह से होली में कादु- कीचड़ खेल अपने साथियों के साथ अमनी बागमती (कोशी)नदी में नहाने के लिए गया की अवधेश का पैर गहरे पानी में फिसल गया, जब- तक खबर परिवार वालों को गया तो तब- तक देर हो गया ओर जहाँ डुबने से मौत हो गया! स्थानीय लोगों द्वारा गोता लगाकर लाश को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया! अवधेश अमनी निवासी सच्चिदानंद सिंह का नाती है! वहीं अवधेश का पिताजी का घर हरदिया चौथम है जो अजीत सिंह का पुत्र है! इधर घटना के बाद मानसी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया! इधर घटना के बाद गाँव में मातम छा गया, घर में होली के खुशी का मौका फीका पर गया, परिवारवालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया! इधर घटना के बाद अमनी के पूर्व मुखिया एवं जद यू जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिवार वालों को ढ़ाढसा दिया वहीं सिंह ने जिला प्रशासन से आपदा सहायता राशि देने की मांग की, जबकी सांसद प्रतिनिधि हीरालाल यादव, जिला भाजपा प्रवक्ता राजाराम सिंह, मानसी प्रखंड प्रमुख वृन्दा देवी ने भी गहरा दुख जताते हुए जिला प्रशासन से आपदा सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की है! बताते चले की अवधेश अपने माता- पिता का एकलौता संतान था!