वही बीसी के लिए 4 हजार 861 और ओबीसी महिला के लिए 1 हजार 210 पद निर्धारित किए गये हैं। इसके अलावे दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए चार प्रतिशत सीट आरक्षित रखा गया है। जिसमें दृष्टि बाधित के लिए 421 सीट, मूक बधिर के लिए 410 सीट, अस्थि दिव्यांग के लिए 397,मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद एवं स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोते के लिए 810 पद निर्धारित किए गये हैं।
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी 28 मार्च से 22 अप्रैल तक ONLINE आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा सकते हैं। इन पदों पर राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए वर्ष 2012 या उससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य है। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 30 हजार पांच सौ रुपये प्रारंभिक वेतन मिलेंगे।