बिहार में 40506 प्रधान शिक्षकों की होगी बहाली, चपरासी से भी कम होगी सैलरी, आवेदन 28 मार्च से होगा

PATNA-40 हजार से अधिक पदों के लिए BPSC ने निकाली बहाली, 30 हजार रुपये मिलेगा वेतन : प्रारंभिक स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षक की बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 मार्च से 22 अप्रैल तक की जा सकती है। बीपीएससी ने बुधवार को प्रधान शिक्षक की रिक्ति जारी कर दी। कुल पदों में 35 प्रतिशत यानी 13761 पद विभिन्न कोटि की महिलाओं के आरक्षित हैं। आयोग के वेबसाइट पर आवेदन संबंधी जानकारी ली जा सकती है। इसमें जिलावार रिक्ति भी है। शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से संबंधित सभी प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 के पहले जारी होना चाहिए। कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं है, लेकिन अधिकतम आयु सीमा 1 अगस्त 2021 तक 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी। परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी। साक्षात्कार नहीं होगा।


 वही बीसी के लिए 4 हजार 861 और ओबीसी महिला के लिए 1 हजार 210 पद निर्धारित किए गये हैं। इसके अलावे दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए चार प्रतिशत सीट आरक्षित रखा गया है। जिसमें दृष्टि बाधित के लिए 421 सीट, मूक बधिर के लिए 410 सीट, अस्थि दिव्यांग के लिए 397,मनोविकार-बहुदिव्यांग के लिए 392 पद एवं स्वतंत्रता सेनानी के नाती-पोते के लिए 810 पद निर्धारित किए गये हैं।

इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी 28 मार्च से 22 अप्रैल तक ONLINE आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जा सकते हैं। इन पदों पर राज्य के निवासी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए वर्ष 2012 या उससे पूर्व नियुक्त शिक्षकों को दक्षता परीक्षा पास होना अनिवार्य है। शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 30 हजार पांच सौ रुपये प्रारंभिक वेतन मिलेंगे।


Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने