Bihar Board 10th Result 2022: कुछ ही देर में घोषित होगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, DigiLocker और SMS से ऐसे करें चेक


Bihar Board Result 2022 Via DigiLocker And SMS: बिहार बोर्ड (Bihar Board) द्वारा आज बीएसईबी क्लास दसवीं (BSEB Bihar Class 10th Result 2022) के नतीजे घोषित किए जाएंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. कई बार ऐसा होता है कि रिजल्ट घोषित होने के बाद वेबसाइट क्रैश हो जाती है क्योंकि एक साथ बड़ी संख्या में छात्र नतीजे (Bihar Board 10th Result 2022) देखने के लिए लॉगइन करते हैं. ऐसे में रिजल्ट देखने के लिए दूसरे विकल्प भी अपनाएं जा सकते हैं. जैसे आप डिजिलॉकर या एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन तरीकों से कैसे रिजल्ट देखा जा सकता है.

डिजी लॉकर से ऐसे देखें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 –

डिजी लॉकर से रिजल्ट देखने के लिए या तो इस वेबसाइट पर जाएं digilocker.gov.in या फिर ये एप्लीकेशन अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप पर डाउनलोड करें.

यहां होमपेज पर BSEB नाम का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको ये ऑप्शन दिखेगा ‘Bihar Board Matric Results’. इस पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही आपका बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा 2022 रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • एसएमसएस से ऐसे देखें बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 –

    • ऑफलाइन बिहार बोर्ड 10वीं नतीजे देखने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं.
  • यहां ‘New Message’ के ऑप्शन पर जाएं ताकि नया मैसेज टाइप कर सकें.
  • अब क्रिएट मैसेज में टाइप करें BIHAR10 स्पेस दें और आपको रोल नंबर लिखें. उदाहरण के लिए अगर आपका रोल नंबर है 789654 तो एसएमएस में टाइप करें BIHAR10 789654.
  • अब इस मैसेज को 56263 पर भेज दें.
  • इतना करने पर कुछ समय बाद आपको अपना बीएसईबी दसवीं रिजल्ट 2022 एसएमएस के रूप में मोबाइल फोन पर मिल जाएगा.

  • अब जो विंडो खुले उस पर अपना रोल नंबर, रोल कोड और इनरोलमेंट नंबर डालें और एंटर का बटन दबा दें.

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने