अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी को सबकुछ तो भाजपा की बदौलत ही मिला है. इसके बावजूद वे भाजपा को ही आंख दिखा रहें है. कार्यकर्ताओं को आंख दिखाएंगे, तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यूपी चुनाव में को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि ये कहीं से उचित नहीं था. मुकेश सहनी को सोचना चाहिए था कि वे मंत्रिमंडल में हैं तो वह भाजपा की देन है. 165 सीट पर उम्मीदवार उतारने गए थे. क्या मिल गया. मुंह की खानी पड़ी.
अजय निषाद ने कहा कि हमलोग पार्टी की वफादारी और पार्टी की जिम्मेदारी के लिए काम करते हैं. अब वे यूपी में खुरपी लेकर चले गए महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) का सामना करने. जबकि महाराज जी बुलडोजर रखते हैं. ये सबको पता है. ऐसे में ये कहां टिकने वाले थे. बीजेपी सांसद ने कहा कि सहनी को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलना चाहिए. इसके बाद अपनी गलती स्वीकार करें. बताएं कि उन्होंने जानबूझकर गलती की थी. और क्यों की थी ये भी बताएं. यही उनका प्रायश्चित होगा.बता दें कि बोचहां उपचुनाव में BJP की तरफ से बेबी कुमारी को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया है. जबकि मुकेश सहनी दावा करते रहे हैं कि वह बोचहां सीट किसी भी कीमत पर लड़ेंगे और इसके लिए उन्होंने अपनी पार्टी वीआईपी (VIP) के तरफ से अमर पासवान की उम्मीदवारी का ऐलान भी कर दिया है. मुकेश सहनी ने बीजेपी से टकराने का मन बना लिया है.
इससे पहले बिहार में होने वाले एमएलसी चुनाव में बीजेपी के खिलाफ 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है.