BJP ने मुकेश सहनी के सीने में घोंपा खंजर, बोचहां सीट से प्रत्याशी का एलान : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा कि बिहार एनडीए में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा। बोचहां विधान सभा सीट जी पहले मुकेश साहनी के हिस्से में थी उस पर भाजपा ने अपना उम्मीदवार उतारा। अब खबर आ रही है कि सन ऑफ मल्लाह ने अब मुसाफिर पासवान के बेटे अजय पासवान को टिकट देकर चुनाव को मजेदार बना दिया है। राजद ने अब तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।
बिहार NDA से VIP आउट? सहनी को बड़ा झटका, बोचहां सीट पर बीजेपी ने उतारा उम्मीदवार
मुसाफिर पासवान वीआईपी में थे
एनडीए में शामिल वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि यह सीट वीआईपी कोटे की है। उन्होंने कहा कि बोचहां सीट विधानसभा चुनाव में वीआईपी को मिली थी, जहां से मुसाफिर पासवान जी चुनाव जीते थे। पासवान जी के निधन से यह सीट खाली हुई है। इस कारण इस पर वीआईपी का हक है।
उन्होंने कहा कि वीआईपी का मानना है कि इस सीट पर वीआईपी अपना प्रत्याशी उतारकर स्वर्गीय पासवान के सपनों को पूरा कर सकेगी। उन्होंने कहा कि वीआईपी यहां से अपना प्रत्याशी उतारेगी, जिससे इस सीट पर जीत दर्ज कर स्वर्गीय पासवान जी के सपनों को पूरा किया जा सके।
वीआईपी को मजबूर किया गया
वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि यह एनडीए का दुर्भाग्य है कि बिना घटक दलों से बात किए सहयोगी दलों द्वारा निर्णय लिया जा रहा है। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव के लिए भी ऐसा ही किया गया था, विवश होकर वीआईपी को कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित करना पड़ा।