Bihar: हर इंसान का सपना होता है की उसका एक सुंदर घर हो।और घर बनाने में काफी पैसे खर्च होते हैं।अगर अब आप घर बनाना चाहते हैं तो पहले के अपेक्षा ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ईंट (Brick) की कीमतों में इजाफा हो सकता है।इसके पीछे दो वजह हो सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार भारत में कोयले की कीमतों में वृद्धि होने वाली है।दरहसल भारत कोकिंग कोल लिमिटेड(BCCL) कोयले के सर्फेस ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ा दिया है।प्रति मीट्रिक टन कोयले पर ₹24 बढ़ाया गया है।पहले ₹67 प्रति मीट्रिक टन था.. जोकि इजाफा होने के बाद ₹91 प्रति मीट्रिक टन हो गया है।बता दें की यदि कोयला मंहगा हुआ तो ईंट बनाने में भी ज्यादा खर्च करना होगा।और इस कारण ईंट के दाम बढ़ सकते हैं।
भारत सरकार का आदेश
ईंट के दाम बढ़ने की दूसरी वजह है भारत सरकार के आदेश अनुसार थर्मल पावर संयंत्र के 300 किलोमीटर के घेरे में कोयला आधारित ईट भट्टा बंद करने का आदेश दिया है। इस कारण राज्य में कई ईंट भट्टे बन्द हो सकते है।सरकार ने साधारण ईट की जगह यस ईट बनाने पर जोड़ दिया है, जो काफी सस्ती होने के साथ पर्यावरण के लिए भी सही रहेगी।और इस कारण ईट महंगी हो सकती है। ईंट के दाम बढ़ने से घर बनाने में पहले के अपेक्षा जेब ज्यादा ढीले करने पड़ेंगे।