
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एसएच 55 भरपुर पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को सड़क हादसे में संगीत अध्यापक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी स्व. रामजी शर्मा के पुत्र अजय कुमार शर्मा (35 वर्ष) के रूप में हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से बाइक पर सवार होकर परिवार व बच्चों के साथ होली का त्योहार मनाने मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी दौरान पेट्रोल पंप के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई।घटना के बाद लोगों को जुटते देख ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची विभूतिपुर थाना की पुलिस ने शव को शिनाख्त कर कागजी कार्रवाई ले बाद अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। मृतक के पास मिले कागजात के आधार पर पुलिस ने उसके परिवार वालों को सूचना दी।युवक की मौत की खबर उसके घर पहुंचते ही परिवार वालों में मातम पसर गया। रोने-धोने की चीत्कार से गांव में सन्नाटा छा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक एक दिन पूर्व ही शहर में आयोजित एक होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि परिजन के आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।