औरंगाबाद की रामायण बनी मैट्रिक परीक्षा की टॅापर, मधुबनी का विवेक और नवादा की सान्या सेकेंड, प्राज्ञा को तीसरा स्थान ” अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार रमायणी राय, औरंगाबाद को पूरे बिहार में पहला स्थान मिला है। उसे 487 नंबर आया है। दूसरे नंबर पर सान्या कुमारी, नवादा और विवेक ठाकुर मधुबनी के छात्र है, दोनों को 486 नंबर है। तीसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी औरंगबाद 485 नंबर है। टाप 5 में आठ बच्चे हैं। टाप 10 में 47 बच्चे हैं।
इस तरह से चेक करें Bihar Board 10th Result
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर Bihar Board Matric (Class 10) Exam 2022 Result पर क्लिक करें.
नया पेज खुल जाएगा, जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ भरकर कर सब्मिट कर दें.
इसके बाद रिजल्ट आपके मोबाइल की स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसका स्क्रीनशॉट ले सकते हैं या डाउनलोड कर देख सकते है.