तीन लाखा युवाओं को नौकरी देगी रेलवे, बिहार-यूपी के युवाओं के पास सरकारी जॉब पाने का सुनहरा मौका

 पटना। देश में सबसे अधिक सरकारी नौकरी रेलवे के माध्यम से आती है। देश के करोड़ों युवा रेलवे प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। खासकर बिहार के युवा रेलवे की नौकरी को पहली प्राथमिकता देते हैं। यही वजह है देश में उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक आवेदन बिहार से होते हैं। इसबार एनटीपीसी व ग्रुप डी की परीक्षा में सबसे अधिक आवेदन बिहार के छात्रों का था। यहीं के छात्रों ने रेलवे परीक्षा में हुई गड़बड़ी पर सबसे पहले आवाज उठायी थी।

वर्तमान में देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोन को मिलाकर तीन लाख से अधिक पद रिक्त हैं। सबसे अधिक रिक्त पदों की संख्या उत्तर रेलवे में 37433 के करीब है। इसके बाद मध्य रेलवे में 27482 और पश्चिम रेलवे में 26351 पद रिक्त हैं। वर्तमान में करीब 1,40,731 रित्तियों को भरा जाना है। इसमें ग्रुप डी और एनटीपीसी स्नातक के माध्यम से 1 लाख 39 हजार पद भरे जाएंगे। राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रेल मंत्रालय से पांच बिन्दुओं पर जानकारियां मांगी थीं।


इनमें रेलवे की प्रत्येक श्रेणी के कुल स्वीकृत पद, जोनवार रिक्तियों की संख्या, पिछले तीन वर्षों में रेलवे की ओर से की गई भर्तियां, तीन वर्षों में सेवानिवृत्त कर्मियों की संख्या और एक साल में कितने कर्मी सेवानिवृत्त होंगे इसकी जानकारी मांगी गई थी। इन सभी बिन्दुओं पर रेल मंत्रालय की ओर से जवाब दिया गया है।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने