डेस्क:आज से शुरू होगा क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा लीग आईपीएल(IPL 2022)।आईपीएल 15वें सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई के सामने होगी कोलकाता की टीम।शाम साढ़े 7 बजे से यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।दोनों टीम अपने नए कप्तान के अगुवाई में पहला मैच जीतने के लिए उतरेगी।रविंद्र जडेजा होंगे चेन्नई के कप्तान तो वहीं श्रेयस अय्यर
करेंगे कोलकाता की कप्तानी।
मनोरंजन से भरपूर,छक्के चौकों की बारिश की गारंटी वाले आईपीएल का पहला मैच आज खेला जाएगा।चेन्नई और कोलकाता की टीम पिछले सीजन के फाइनलिस्ट रह चुके हैं।क्रिकेट एक्सपर्ट की माने तो दोनो टीम मजबूत दिख रही है।लेकिन किसकी होगी जीत ये तो मैच के बाद ही पता चल पाएगा।मैच के पहले दोनों टीमों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर डिबेट शुरू हो चुकी है।
आईपीएल मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित की जाएगी।इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।