प्रवीण कुमार प्रियांशु।खगड़िया
खगड़िया:विधान परिषद सदस्य के चुनाव को लेकर अलौली प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को वीआईपी पार्टी के बेगुसराय-खगड़िया निकाय के प्रत्याशी जयजयराम सहनी ने जनसम्पर्क कियाIमौके पर वीआईपी पार्टी के खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोहर सहनी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा की आगामी 4 अप्रैल को एम.एल.सी चुनाव होना तय है Iजिसमें बेगूसराय-खगड़िया विधान परिषद वीआईपी पार्टी के एम.एल.सी उम्मीदवार भाई जयजयराम सहनी को क्रमांक संख्या 6 पर 1 नंबर लिख कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया।वहीं विधान सभा में जन-प्रतिनिधियों के लिए आवाज उठाने वाले पुर्व मंत्री सह वीआईपी सुप्रीमों और सन ऑफ मल्लाह कहे जाने वाले मुकेश सहनी हैं।जिन्होंने सदैव प्रतिनिधि के लिए आवाज उठाया है।
मौके पर मौजूद जिला महासचिव धर्मवीर सहनी,जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद केवट,अलौली प्रखंड अध्यक्ष वरुण चौधरी,प्रखंड सचिव रवि कुमार,आईटी शेल जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रियांशु,त्रिस्तरीय मुखिया,जिला परिषद,पंचायत समिति,वार्ड सदस्य सहित सैकड़ों प्रतिनिधि मौजूद थे।यह जनसम्पर्क यात्रा अलौली प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में किया गया...।।