दीपक अकेला बिंदास की रिपोर्ट,
मधुबनी:-साहरघाट के नवनियुक्त थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार का थाना परिसर में मंगलवार को राजद युवा नेता दीपक कुमार यादव के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान मिथला पुत्र नीतीश कुमार धीरज सिंह सरदार, सुभेष कुमार, कन्हैया यादव, ने मिथला के पाग और दुपट्टा देकर नवनियुक्त थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार को सम्मानित किया। थाना अध्यक्ष ने राजद युवा नेता के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए
उन्होंने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है। लोगों को उचित न्याय दिलाना उनका परम कर्तव्य होगा। समाज के सभी लोगों के साथ आपसी सामंजस्य बनाकर शांति बनाए रखना है। उन्होंने आगे बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा अपराधिक किस्म के हैं उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।