बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा में 6 वें स्थान हासिल कर प्रियांशु ने शुम्भा सहित खगड़िया का नाम रौशन किया....

    
प्रवीण कुमार प्रियांशु।खगड़िया

खगड़िया जिला अंतर्गत अलौली प्रखंड के शुम्भा पंचायत निवासी विपिन पंडित के पुत्र प्रियांशु कुमार ने बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा में 482 अंक हासिल कर पुरे बिहार में टॉप 10 सूची में 6 वें स्थान हासिल कर शुम्भा पंचायत सहित जिले का नाम रौशन किया है।बताते चलें कि प्रियांशु कुमार के दादाजी जनार्दन पंडित शुम्भा पंचायत के पुर्व सरपंच भी रह चुके हैं। वहीं प्रियांशु कुमार के पिता विपिन पंडित शुम्भा पंचायत में प्राईवेट शिक्षक बनकर कई वर्षों तक शिक्षा का अलख जगाने का काम किए हैं।लेकिन किसी कारण वश उन्हें पंचायत छोड़कर अपने जीविकापार्जन के लिए पलायन करना पड़ा।बावजूद अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने में पीछे नहीं हटे।जिसका परिणाम आज सबों के सामने है।कहा गया है मन में जब दृढ़ विश्वास और संकल्प हो तो इंसान पर्वत को भी चीरकर अपना रास्ता बना सकता है।ठीक उसी तरह एक मजदुरी करने वाले के बेटे प्रियांशु कुमार ने अपनी मेहनत कर साबित कर दिया।बताते चलें कि प्रियांशु कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि वह आगे आईपीएस अधिकारी बनना चाहता है।गरीब परिवार से गुजर बसर करने बावजूद अपने पंचायत से बाहर रहने के बावजूद इतनी लगनशीलता से अपनी मेहनत को बरकरार रखा और बिहार बोर्ड के दसवीं परीक्षा में टॉप 10 सूची में 6 वें स्थान पर नाम लाकर शुम्भा सहित जिला का नाम रौशन किया।इस मौके पर शुम्भा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह,सरपंच रंजीत पासवान, समिति प्रतिनिधि सज्जन पासवान,उपमुखिया फुलेन पासवान,उपसरपंच कृष्णा पासवान तथा अन्य जनप्रतिनिधि ने बधाई और शुभकामनाएं दिया।तथा कहा हमारे पंचायत के बच्चें इसी तरह पंचायत और जिला का नाम रौशन राज्य स्तर से लेकर देश और दुनिया में करें।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने