नीतीश कुमार को बड़ा झटका, अरुणाचल में छह जेडीयू विधायक भाजपा में शामिल


 नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal pradesh) में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के छह विधायक पार्टी से बागवत करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। अरुणाचल में नीतीश कुमार के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि जेडीयू के कुल सात विधायक मौजूदा विधानसभा में थे। जिसमें से छह अब भाजपा में चले गए हैं और उनके पास सिर्फ एक विधायक बचा है। वहीं पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (PPA) के इकलौते विधायक कारदो निग्योर भी भाजपा में चले गए हैं। लिकाबल से विधायक निग्योर को पीपीए ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित किया हुआ था।

अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की ओर जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जदयू के जो विधायक भाजपा में आए हैं। उनमें रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक तालीम तबोह, चायांग्ताजो से एमएलए हायेंग मंग्फी, ताली से विधायक जिकके ताको, कलकटंग से विधायक दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के MLA डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु विधानसभा से विधायक कांगगोंग टाकू हैं। वहीं एक विधायक पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल से भाजपा में आए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यू में काफी समय से उठापटक चल रही थी। नवंबर में डोंगरू सियनग्जू, दोरजी खर्मा और कांगगोंग टाकू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निलंबित कर दिया था। जेडीयू के इन छह विधायकों ने पार्टी आलाकमान के खिलाफ जाते हुए तालीम तबोह को विधायक दल का नया नेता चुन लिया था। जदयू और बीजेपी सहयोगी दल हैं। दोनों की बिहार में साझा सरकार है। ऐसे में इस घटनाक्रम का दोनों पार्टियों के रिश्तों पर क्या फर्क पड़ेगा, ये भी देखना होगा।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने