कल एक प्रशासनिक अधिकारी का फोन आया संतोष जी रवीश जी का मोबाइल न० चाहिए ,मैने पुछा कुछ खास बात है क्या हैं जी है आप लोगों के लिए भी गर्व की बात है इस बार बोर्ड की जो टॉपर बनी है उसका लक्ष्य है पत्रकार बनना और रवीश कुमार उसका आदर्श है । हमलोग चाहते हैं उसकी रवीश कुमार से बात हो जाये चलिए अच्छा लगा आज भी कोई है जो पत्रकार बनना चाहती है ।
रामायणी रॉय पत्रकार क्यों बनना चाहती है इसको लेकर मीडिया में जो बाते सामने आयी है आज के पत्रकारों को रामायणी रॉय से सीख लेनी चाहिए साथ ही ऐसे लोग जो आज कल अक्सर सवाल करते हैं कि सरकार अच्छा काम भी करता है वो भी आप लोगों को दिखाना चाहिए ऐसे लोगों के लिए रामायणी पत्रकार क्यों बनना चाहती है उसमें उनका जवाब छिपा हुऊा है ।
रवीश जी और रामायणी रॉय के बीच लंबी बातचीत हुई, इस निराशा के दौर में रामायणी रॉय ने पत्रकार बनने की इकछा जाहिए कर रवीश कुमार जैसे पत्रकारों को सिस्टम और सरकार से सवाल करने की सकारात्मक उर्जा जरूर मिली है ।
रामायणी तुम्हारे उम्मीद पर बिहार और देश का पत्रकार खड़ा उतरे इसी शुभकामना के साथ आप रवीश से भी बड़ी पत्रकार बनो इसी शुभकामना के साथ बहुत बहुत बधाई।।
-Santosh Singh, Kasish news
Tags
लेटेस्ट न्यूज़