RRB-NTPC और सीबीटी-2 परीक्षा 10:30 बजे से होगी शुरू, छात्र पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइंस

 

आज से RRB-NTPC और सीबीटी-2 परीक्षा शुरू हो जाएगी। बता दें कि 10.30 से परीक्षा प्रारंभ होगी। वहीं सीबीटी-2 की दूसरे चरण की परीक्षा भी आज यानि सोमवार से शुरू होगी। पटना आरआरबी की ओर से नौ केंद्रों पर परीक्षा होगी। आरआरबी एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 पदों के लिए सीबीटी-2 की परीक्षा नौ व 10 मई को होगी। इसमें पटना और मुजफ्फरपुर मिला कर 14,401 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें पटना में आठ और आरा में एक केंद्र बनाये गये हैं।

पटना आरआरबी से 10,201 और मुजफ्फरपुर से 4200 से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए मुजफ्फरपुर में तीन और दरभंगा में एक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में ऑनलाइन होगी। पूरे देश में मुख्य परीक्षा में सात लाख 34 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे सीबीटी-2 डेढ़ घंटे की होगी। वहीं पहली शिफ्ट सुबह 10:30 से 12 बजे तक व दूसरी शिफ्ट 3:30 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी।

सीबीटी-2 में 90 मिनट का पेपर होगा, जिसमें 120 प्रश्न पूछे जायेंगे। 50 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 35 मैथ्स, 35 जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग से होंगे। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। बता दें कि परीक्षा के माध्यम से 35,281 पदों पर नियुक्ति होनी है। लेवल-4 और लेवल-6 की वैकेंसी के तहत ट्रैफिक असिस्टेंट के 88, कॉमर्शियल अप्रेंटिस के 259 और स्टेशन मास्टर के 6865 पदों को भरा जायेगा। लेवल-4 और लेवल-6 पदों के लिए स्किल टेस्ट नहीं होगा।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने