खगड़िया : विभागीय कामकाज के प्रदर्शन के आधार पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और तकनीकी सहायक के कार्यों की रैंकिंग की जाएगी। इस बारे में पंचायती राज विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं ग्राम पंचायतों में तैनात तकनीकी सहायक से लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी की रैंकिंग होगी।
बिहार समाचार से सुमन कुमार झा की रिपोर्ट
इसके लिए पंचायती राज विभाग ने मानक भी तय कर दिए हैं जिनके अधिक आधार पर कर्मियों की रैंकिंग होगी विभाग ने इस निर्णय के आलोक में काम भी शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत निर्देश जारी किए गए हैं।
पंचायती राज विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संचालन और उनके रखरखाव में किस पंचायत का क्या प्रदर्शन रहा है, इसकी नियमित रूप से विभाग रिपोर्ट देगा इसी रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग की जाएगी। विभाग का कहना है कि रैंकिंग के पीछे मकसद यह है कि अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाय।