पुलिस ने हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे तीन युवकों को दबोचा, बाइक से दो किलो हेरोइन बरामद

 
डेस्क। गया में अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को बोधगया पुलिस के कार्रवाई में गया-डोभी मुख्य सड़क के डी वी सी सुपर ग्रिड के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से पुलिस को करीब दो किलो हेरोइन और दो बाइक बरामद हुई। बोधगया एसडीपिओ अजय प्रसाद ने प्रेस कन्फ्रेस कर बताया की 2 किलो हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अधिकतम ढाई करोड़ रुपये हैं।

तस्करी में शामिल और लोगों के संलिप्ता को लेकर पुलिस द्वारा तीनों से अलग-अलग पूछताछ किया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से डोभी के रास्ते अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की बड़ी खेप लेकर कुछ लोग दो बाइक, जिसमें काले रंग की पल्सर बीआर 02बीसी 2885 व नीले रंग की ग्लैमर बीआर 02एएन 1073 से बोधगया के रास्ते गया शहर में जाने वाले हैं। जिसकी गुप्त सूचना बोधगया पुलिस को मिलने के साथ इसकी जानकारी अधिकारी को दी गई।

अधिकारियों ने वरीय अधिकारियों से बात की और पुलिस की एक टीम का गठन कर गया-डोभी मुख्य सड़क के मस्तपुरा गांव के समीप घेराबंदी शुरू की।सूचना के आधार पर जैसे ही पुलिस को बाइक नजर आई की टीम के जवानों ने दोनो बाइक पर सबार तीन लोगों को रोका। पुलिस को देख तीनों भागने की कोशिश करने लगे। लेकिन पहले से ही मुस्तैद जवानों ने तीनों को धर दबोचा। बाइक में रहे तस्कर डोभी थाना क्षेत्र के कोसमा गांव के रहने वाले रामचरित्र चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र विजय कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के चन्हुआ गांव के रहने वाले पून चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार व मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के केन्दुई के रहने वाले जतन चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों बाइक से पुलिस ने करीब दो किलो ब्राउन शुगर बरामद किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि विजय कुमार व रविंद्र कुमार को दूसरे व्यक्ति द्वारा झारखंड से मादक पदार्थ मुहैया कराया जाता है। धर्मेंद्र डोभी से दोनो तस्करों के साथ गया के लिए ब्राउन शुगर लेकर निकला था। जो गया पहुंचने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इसमे बोधगया थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा, एस आई सीताराम यादव व एस आई आस नारायण यादव।

गया से मनोज की रिपोर्ट


Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने