*ब्रेकिंग न्यूज़* : बेगूसराय के पत्रकार सुभाष कुमार के हत्यारे को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

 
बेगूसराय : पत्रकार सुभाष हत्याकांड के मुख्य दो आरोपी सहित तीन, प० बंगाल के चंदननगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गए है, चर्चित पत्रकार सुभाष हत्याकांड के बाद दो मुख्य आरोपी रौशन कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथो महतो और पीयूष कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो, बीते 20 मई से बचते फिर रहे थे, लेकिन कल संध्या स्थानीय लोगो के निशानदेही पर दो मुख्य आरोपी रौशन कुमार,पीयूष कुमार सहित सौरव कुमार नाम के एक युवक को प० बंगाल के चंदननगर थाना क्षेत्र के गोस्वामी गंगातट से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि, बीते 20 मई से पत्रकार सुभाष कुमार की हत्या के बारदात को अंजाम देने के बाद से वे फरार थे, वे मध्यप्रदेश के कटनी, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश से उड़ीसा होते हुए प० बंगाल के हुगली पहुँचे थे। आरोपी को जल्दी हीं बिहार पुलिस को सौंपा जाएगा, उसके बाद यह पता चलेगा कि पत्रकार सुभाष की हत्या करवाई गई थी या आपसी रंजिस में उन्होंने पत्रकार सुभाष की हत्या कर दी थी।

आपको बतादें की बीते दिन 20 मई को जिले के बखरी अनुमंडल व परिहारा थाना अंतर्गत बहुआरा पंचायत के सांखू गांव निवासी पत्रकार सुभाष कुमार की 8:30 बजे संध्या में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पत्रकार सुभाष कुमार हत्याकांड में मृत पत्रकार सुभाष कुमार के पिता श्री अर्जुन महतो ने चार के खिलाफ {(1) रौशन कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथो महतो, (2) पियूस कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो दोनो सा० छोटी रानीसकरपुरा, थाना- खगड़िया, जिला-खगड़िया, (3) बाबुल राठौर उर्फ बबलू पे० महेश शर्मा एवं (4) निलेश कुमार उर्फ लूटन महतो पे० सत्यनारायण महतो सा० सांखु थाना-बखरी (परिहारा) जिला-बेगूसराय के खिलाफ बखरी (परिहारा) में थाना कांड सं० 162/22 , दिनांक 21.05.22 धारा 302 / 120 बी०/ 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत} नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें से एक नामजद अपराधी बाबुल राठौर उर्फ बबलू पे० महेश शर्मा ने प्रशासनिक दविश में आकर 24 मई को आत्मसमर्पण कर दिया।


इधर हत्या के बाद जिला सहित बिहार भर के पत्रकारों ने पत्रकार सुभाष कुमार के हत्या की घोर निंदा व जिला प्रशाशन के कार्यप्रणाली की भर्त्सना की। बिहार भर के पत्रकार सहित बिहार के बाहर से भी पत्रकार आकर मृतक सुभाष कुमार के घर व जिले में डेरा डाल दिया और आन्दोलन करने लगे, पत्रकारों का आन्दोलन दिन व दिन उग्र रूप लेता चला गया। पत्रकारों का आंदोलन रंग लाया और 27 मई हत्यारोपियों के खिलाफ 24 घंटे में आत्मसमर्पण नही करने की स्थिति में कुर्की जप्ती का वारंट बेगूसराय एसपी के द्वारा जारी किया गया।

जारी वारंट को 24 घंटे बीतते हैं आज 28 मई को बेगूसराय जिला प्रशासन व बखरी पुलिस ने सुभाष हत्याकांड के प्राथमिक अभियुक्त रौशन कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथो महतो व पियूस कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो दोनो सा० छोटी रानीसकरपुरा, थाना- खगड़िया, जिला-खगड़िया के घर कुर्की जप्ती का काम शुरू किया, और लगभग 2 ट्रैक्टर सामान की कुर्की की गई।
प्राथमिक अभियुक्त रौशन कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथो महतो व पियूस कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो के घर कुर्की हो हैं रही थी कि इधर तीसरे नामजद अभियुक्त निलेश कुमार उर्फ लूटन महतो पे० सत्यनारायण महतो सा० सांखु थाना-बखरी (परिहारा) जिला-बेगूसराय, ने चित्रगुप्त नगर थाना (बेगूसराय/खगड़िया) में आत्मसमर्पण कर दिया।

आपको बतादें की प्राथमिक अभियुक्त रौशन कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथो महतो व पियूस कुमार पे० सत्येन्द्र महतो उर्फ नाथों महतो दोनों की उम्र और मृतक पत्रकार सुभाष कुमार की उम्र 30 वर्ष के आसपास या कम है। इस उम्र में हत्या का शिकार होना और हत्या करना निश्चय हीं हृदय विदारक और निन्दनीय है।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने