खगड़िया में फंदे से लटका मिला युवती का शव:समस्तीपुर की रहने वाली थी मृतका, गांव के युवक से था अफेयर इसलिए परिजनों ने बहन के घर भेजा

 

खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र के रानीसकरपुरा पंचायत में भूसा घर से एक युवती का फंदे से लटकता शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलाझने में जुटी है। घटना शनिवार की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुट गयी है।

मृतका की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी नंदन महतो का 20 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में हुई है। वह खगड़िया सदर प्रखंड के गंगौरा थाना क्षेत्र के रानीसकरपुरा गांव के वार्ड 4 निवासी नारायण महतो का पुत्र चंदन महतो की साली थी। बताया जाता है कि पूजा शुक्रवार दोपहर से ही रानीसकरपुरा गांव से लापता थी। बहन व जीजा द्वारा पूजा की काफी खोजबीन की गयी।


पूजा की तलाश में हसनपुर परिजन गए थे, लेकिन वहां भी नहीं मिली। शनिवार की सुबह रानीसकरपुरा पंचायत के मोईन नदी किनारे खेत में बने रविन्द्र सहनी के भूसा घर से दुपट्टा से लटका हुआ पूजा का शव मिला है।

गांव के युवक से था प्रेम प्रसंग

पूजा कुमारी की गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी सूचना परिजनों को लग गयी। परिजन छठ पूजा के दौरान खगड़िया के रानीसकरपुरा गांव जीजा यहां भेज दिया। जहां बीते दो दिनों पूर्व प्रेमी से बात करते हुए पूजा पकड़ी गयी थी। जिसकी भनक बहन व जीजा को लग गयी। डांट-फटकार के बाद पूजा शुक्रवार की दोपहर घर से निकल गयी थी। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने भूसा घर से शव बरामद किया है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि युवती का शव फंदे से लटका बरामद किया गया है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। हत्या या आत्महत्या रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत चल रहा है।

Source link


Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने