बेगुसराय -बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत स्थित एन एच 28 पर तेज रफ्तार गाड़ी की कहर से एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गया तथा दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। घटना रात्रि की हैं। मोटरसाइकिल व बोलेरो में भीषण टक्कर से बाइक सवार का घटनास्थल पर ही मौत हो गया वही एक व्यक्ति घायल हो गया।
मृतक की पहचान बछवारा प्रखंड के गोविंदपुर तीन पंचायत स्थित वार्ड नम्वर छह निवासी स्वर्गीय यदु राम के 24 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार के रूप में हुई है वहीं घायल की पहचान गंगाराम के 25 वर्षीय पुत्र विनोद राम के रूप में हुई है मृतक के परिजन ने बताया कि दलसिंहसराय दवा लेने के लिए गया हुआ था ।
मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिली परिवार वाले घटना स्थल पर गया तो देखा तो एक कि मौत चुकी थी, दूसरा घायल था। ग्रामीणों के द्वारा घायल व्यक्ति को इलाज हेतु क्लिनिक में भर्ती कराया गया।घटना की जानकारी मिलते ही बछवारा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में कर लिए तथा पोस्टमार्टम के हेतू बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया ।