रा.सांसद राकेश सिन्हा को फोन पर मिले धमकी से बलिया के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में आक्रोश, जांच की मांग
खगड़िया लाइव न्यूज़
बलिया- राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा को जान से मारने की धमकी दिए जाने से बलिया भाजपा के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है । हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
वहीं बलिया दक्षिणी मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सुंदर कुमार ने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए । आखिर युवक ने फोन कर हत्या की धमकी क्यों और किस हालत में दी । श्याम सुंदर ने कहा कि रा.सांसद राकेश सिन्हा समाज के हर वर्ग के लिए हमेशा उपस्थित रहते हैं। वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सर्व सुलभ रहते हैं ।
बलिया नगर के युवा मोर्चा अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि इस घटना के हर पहलू की जांच होनी चाहिए और आरोपी को सख्त सजा देने की जरूरत है ताकि एक कड़ा मैसेज अपराधियों को जाए। वही युवा मोर्चा के महामंत्री हरिहर नाथ महतो, राहुल शर्मा, प्रिंस कुमार, प्रशांत कुमार, अजीत गुप्ता, बजरंग दल के शुभम कुमार आदि ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की ।