बलिया -बलिया प्रखंड क्षेत्र के मंसेरपुर गांव अवस्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में बुधवार से प्रारंभ 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ को लेकर पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है । ह
रे रामा, हरे रामा, रामा रामा हरे हरे, हरे कृष्णा, हरे कृष्णा..... के भक्तिमय मंत्रों से पूरा वातावरण गुंजायमान है । महंत पंकज शर्मा द्वारा वैदिक मंत्रों व श्लोकों के उच्चारण के साथ यज्ञ का शुभारंभ किया गया । वही ग्रामीणों ने बताया कि अयोध्या में 500 वर्षों के बाद बन रहे प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के खुशी में गांव में 24 घंटे का अखंड रामधुन का आयोजन किया गया है।
वही हरिहर नाथ महतो ने बताया कि हम लोग भाग्यशाली हैं कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण को देखने का मौका मिल रहा है ।24 घंटे का अखंड रामधुन यज्ञ के दौरान श्रद्धालु भक्तों द्वारा यज्ञ मंडप के परिक्रमा के साथ रामधुन मंत्रों का जाप किया जा रहा है । इस अखंड रामधुन यज्ञ का समापन गुरुवार को हवन पूजन के साथ संपन्न होगा । इस यज्ञ को सफल बनाने में बाल कृष्ण कुमार, आनंद कुमार, हरिहर नाथ महतो, राहुल, प्रमोद, मनोज, भरत, जगत, जय नारायण, राम जीवन महतो समेत युवा टोली की सक्रिय भागीदारी है ।