सभी खगड़ियावासी ध्यान दें
यह ध्यान दें कि दिनांक 17 जुलाई से चिर प्रतीक्षित रेलवे ओवरब्रिज का शेष अप्रोच रोड का कार्य प्रारंभ होगा अतः ओवर ब्रिज का वो हिस्सा आवागमन के लिए बंद रहेगा
यात्री गौशाला रोड होते हुए राजेन्द्र सवोवर के तरफ से आ जा सकेंगे। ये व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
एप्रोच रोड ससमय एवं जल्द पूर्ण करने में आवश्यक सहयोग दें।।
आदेशनुसार,जिला प्रशासन
DM आलोक रंजन घोष