बकरीद पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक, सदस्यों ने कोविड दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्यौहार मनाने का जताया भरोसा

 

बकरीद पर्व को लेकर जिला शांति समिति की बैठक, सदस्यों ने कोविड दिशा-निर्देशों के अनुरूप त्यौहार मनाने का जताया भरोसा* 


आज दिनांक 17.0 7.21 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमितेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी बकरीद (ईद उल जोहा) त्यौहार को देखते हुए जिला शांति समिति की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।

सर्वप्रथम  शांति समिति के गणमान्य सदस्यों को अपना विचार रखने का मौका दिया गया। श्री हीरालाल यादव, मोहम्मद शहाबुद्दीन, श्री राजू चौधरी, मोहम्मद जिया उल हक, मोहम्मद गयासुद्दीन, श्री सुनील कुमार सुमन, श्रीमती राबड़ी कुमारी, श्रीमती पार्वती देवी, श्री रुस्तम अली, श्री मुख्तार राइन, श्री उमर अब्दुल्ला, श्री राजेश कुमार चौरसिया सहित अन्य लोगों ने आगामी ईद उल जोहा पर्व के शांतिपूर्ण एवं पारस्परिक सौहार्द के साथ मनाए जाने के संबंध में अपने विचार रखे। उन्होंने जिलाधिकारी को धन्यवाद भी दिया कि उनके नेतृत्व में जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहा है। इन वक्ताओं ने शांति एवं भाईचारे का पैगाम देते हुए अफवाहों से बचने की अपील की और असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि किसी भी अफवाह की सूचना मिलते ही वे संबंधित थाना को सूचित करेंगे। सुबह के नमाज के बाद कुर्बानी दी जाती है। उन्होंने आश्वासन दिया की घर में ही नमाज अदायगी करेंगे और धार्मिक स्थल बंद रहने के सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन भी लोगों से करवाएंगे। विगत वर्षों में खगड़िया में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है और इस वर्ष भी पूरे जोशो-खरोश के साथ बकरीद मनाई जाएगी। सभी त्योहारों का एक ही संदेश है कि अदावत और रंजिशों को खत्म करें और एकजुट होकर मिलकर त्यौहार मनाएं। 21 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक 3 दिन त्यौहार मनाया जाएगा। 


 जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बकरीद के अवसर पर उपस्थित शांति समिति के सभी सदस्यों एवं जिलावासियों को शुभकामना दी गईं एवं गंगा-जमुनी तहजीब के साथ भाईचारा, अमन, सौहार्द, सद्भाव एवं शांति को बनाए रखने का अपील किया गया।


पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को जानकारी दी गई कि हम अन्य त्योहारों पर भी समय समय पर मिल चुके हैं सभी लोग अवगत हैं कि पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल बनाए रखना है। त्यौहार में उल्लास एवं उत्साह की भावना का संचार होता है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर नमाज अदा नहीं करनी है और व्यक्तिगत रूप से घरों में ही नमाज अदा करनी है। उन्होंने अपील किया गया कि सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों एवं अफवाहों की जानकारी संबंधित थाना को उपलब्ध कराएं, ताकि ऐसे असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके। 


 जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित शांति समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद भी दिया कि वे इतने अल्प समय में सूचित करने पर बैठक में पहुंचे और अपने-अपने विचार रखे। उन्होंने स्मरण कराया कि विगत एक से डेढ़ साल से कोविड महामारी के चलते कोई पर्व सार्वजनिक रूप से नहीं मना पा रहे हैं। कोविड के तीसरे लहर की आशंका बनी हुई है और कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है। अतः हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि तीसरी लार से कम उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं।


विगत वर्षों में खगड़िया जिले में सांप्रदायिक सौहार्द्र कायम है। आपसी भाईचारे के साथ यहां त्यौहार मनाया जाता है लेकिन कोविड के चलते सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाना आवश्यक है। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने धार्मिक स्थलों के बंद रहने और सार्वजनिक नमाज अदा नहीं करने के संबंध में पत्र जारी किया है मस्जिद एवं खानकाहों में 4-5 लोग ही नमाज पढ़ेंगे। बकरीद का मुख्य पक्ष है जानवरों की कुर्बानी। कुर्बानी से अन्य समुदायों को समस्या ना हो, इसका भी ध्यान रखा जाए। राज्य सरकार  द्वारा यथा-संशोधित दिशा-निर्देशों के  आलोक में जिले में सभी धार्मिक स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को अफवाहों के संबंध में भी सावधान किया और कहा कि यदि अफवाह संज्ञान में आए तो तुरंत अवगत कराएं। साइबर सेनानी व्हाट्सएप ग्रुप में अफवाह की जांचोपरांत खंडन या पुष्टि के उपरांत ही पोस्ट करें। उन्होंने मीडिया से भी अनुरोध किया कि अफवाहों को तरजीह ना दें। 


यदि कोई घटना घटित होती, हो तो तुरंत सूचित करें। क्विक रिस्पांस टीम भी गठित की जा रही है, जो घटना की सूचना पाते ही तुरंत कार्रवाई करेगी। 64 स्थानों पर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं। अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जाएगी। इस दौरान डीजे का प्रयोग भी वर्जित रहेगा। 


जिलाधिकारी ने थाना प्रभारियों को विशेष रुप से सतर्क रहने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह का का तनाव उत्पन्न होने पर इसे तुरंत समाप्त करने का प्रयास करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी पूरी तन्मयता से काम करेंगे। दोषी व्यक्ति पर निष्पक्ष ढंग से कार्रवाई करेंगे। उन्होंने सभी से अपील किया कि बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने आदि कोविड अनुकूल व्यवहार का अनिवार्य रूप से अनुपालन करेंगे। उन्होंने जिलावासियों को एक बार फिर से त्यौहार की बधाई दी।


उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सिविल सर्जन, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,जिला नजारत उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति/जनप्रतिनिधि सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी  अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने