जाप खगड़िया इकाई द्वारा दिया गया एक दिवसीय महाधरणा :खगड़िया लाइव न्यूज़

 #जाप खगड़िया इकाई द्वारा दिया गया एक दिवसीय महाधरणा

खगड़िया: जन अधिकार पार्टी (लो.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की रिहाई, राज्य एवं देश में डीजल-पेट्रोल की कीमत में वृद्धि, जिले में बढ़ता अपराध एवं खगड़िया प्रखंड के धुसमुरी विशनपुर पंचायत सहित स्वास्थ्य केंद्र से वंचित जिले के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के सवाल पर जन अधिकार पार्टी खगड़िया इकाई द्वारा एक दिवसीय महाधरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं संचालन युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर धरना को संबोधित करते हुए युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी  ने कहा कि आज आखिर किस जुर्म की सजा विगत दो महीने से पप्पू यादव जी को दिया जा रहा है। जिस मुकदमा का हवाला दिया गया उसमें मुद्दय द्वारा मेल पिटीशन देने, अपहरण की बात से इनकार करने के बावजूद जमानत क्यों नहीं दिया गया। जब पप्पू यादव के द्वारा देश के अंदर किसी भी जरूरतमंदों को मदद करना ही अपराध है। मानवता के तहत बाढ़, चमकी बुखार, वैश्विक महामारी में बिना अपनी जान का परवाह किए सप्ताह भर बिना सोये ऑक्सीजन, रेडीमीसीवीर सुई, दवाई और खाद्य सामग्री पहुंचाना ही अपराध है। हर मोर्चे पर सरकार पर के गलतियों को सकारात्मक आइना दिखाना ही अपराध है। जब देश के सभी नेता भयाक्रांत होकर अपने परिवार के साथ घर में कैद हो कर सो रहे थे तो वहीं पप्पू यादव श्मशान घाट जाकर उपेक्षित लाश को जलाने का काम कर रहे थे यही उनका अपराध है। राज्य एवं देश के अंदर छात्र, शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका, आशा, ममता, दरोगा, किसान-मजदूर के सवाल पर उनका आवाज बनकर हो रहे आंदोलन में साथ देना क्या अपराध है। यदि इतनी सारी चीजें उनके द्वारा अपराध किया गया तो क्या माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी मानवीय संवेदना के तहत आप या आपके नेता को ऐसा अपराध नहीं करना चाहिए। इन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि बिहार के तेरह करोड़ में उन लाचार बेबस और असहाय लोगों का हाय मत लीजिए, जिनके लिए हर दिन पप्पू यादव जी जीवन बना करते थे। इस अवसर पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के साथ आम लोगों पर लगातार महंगाई का बोझ बढ़ने के सवाल पर कहा कि एक तरफ भारत सरकार कहती है कि तेल कंपनी स्वतंत्र कंपनी है। उसके मूल्य निर्धारण में सरकार की कोई भूमिका नहीं है तो यूपीए के शासनकाल में 2004- 2014 तक कच्चा तेल ब्रेट-क्रड 63.57 से 110 डाॅलर प्रति बैरल थी, फिर भी पेट्रोल का कीमत 55-80 प्रति लीटर बिक रहा था। अभी वर्तमान में 69 डॉलर प्रति बैरल कच्चा तेल है तो फिर जो पेट्रोल डीजल का मूल्य 100 से ऊपर पहुंच गया है। उसका मुख्य कारण है कच्चे तेल पर सरकार टैक्स बढ़ा देती है। फलत: इसका मूल्य घटने के बजाय बढ़ते ही रहता है। अपने संबोधन में जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव और युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने कहा कि इस महंगाई का सबसे बुरा प्रभाव समान का उत्पादन एवं ढ़ुलाई पर पड़ता है। जिससे रोजमर्रा की सारी चीजें का कीमत आसमान छू रही है। उन्होंने सरकार से मांग की भोली जनता को अब और मूर्ख ना बनाएं। टैक्स को कम कर देश एवं राज्य की महंगाई से बचाने का काम करें।

सुमन कुमार झा 

खगड़िया लाइव न्यूज़

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने