खगडिया सदर : गोगरी अनुमंडल के महेशखूंट थाना का किन्नर समाज के लोगों ने किया घेराव लगभग 2 घंटे घेराव होने के बाद गोगरी डीएसपी मनोज कुमार और एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल के आश्वासन पर किन्नर समाज के लोगों ने घेराव को खत्म किया डी एस पी मनोज कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द हेराफेरी के मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा तब तक आप लोग शांत रहें
किन्नर समाज के गुरु मंजू ने कहा कि महेश खूंट थाना क्षेत्र के अरुण पासवान को ₹ 550000 रुपे जमीन के लिए दिया गया था और वह जमीन नहीं लिखा और रुपए लेकर फरार हो गया हम लोगों ने महेशखूंट थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार गुहार लगाई पर नीरज ठाकुर कोई एक्शन नहीं लिया जिससे कि हम लोगों ने थाने का घेराव किया।
Tags
Bihar news
Khagaria
khagaria aaspaas
khagaria live news
khagaria sadar
kinnar team
maheshkhunt thana