बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में डाले जाएंगे vote


 बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान शुक्रवार को होगा, जिसके लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होना है।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शुक्रवार को पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ संझौली, कैमूर जिले के कुदरा, गया के बेलागंज व खिजरसराय, नवादा के गोविंदपुर,  औरंगाबाद जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र -बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा बांका जिले के धोरैया प्रखंड चुनाव कराया जाएगा।

सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी। पहले चरण में 15,328 उम्मीदवारों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है, जिनमें से 858 पदों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। 72 पदों पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।


पहले चरण के मतदान के लिए लिए 1,609 मतदान भवनों में 2119 मतदान केंद्र बनाए हैं। वोटिंग से जुड़ी समस्याओं जानकारी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।


मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पहले चरण के मतदान समाप्त होने के एक दिन बाद मतगणना कराई जाएगी। पहले चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद 26 से 28 सितंबर के बीच मतों की गिनती होगी।


उल्लेखनीय है कि पहले प्रखंड स्तर पर मतगणना होती थी, लेकिन इस बार व्यवस्था बदल गई है। पंचायत चुनाव में पहली बार मतगणना जिला मुख्यालयों या अनुमंडल मुख्यालयों में होगी। मतदान के बाद ईवीएम मतपेटिका को वज्रगृह में डिजिटल लॉक किया जाएगा। मतगणना स्थल के संग्रहण केंद्र पर पंचायत के अनुसार काउंटर बनाया जाएगा। मतगणना को लेकर भी विशेष व्यवस्था की गई है।


उल्लेखनीय है कि राज्य में 11 चरणों में पंचायत के चुनाव होने हैं।


डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने