खगड़िया : जिले के परबत्ता प्रखंड में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 12 पंचायतों के 187 मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। लोग सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें में लग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस पंचायत चुनाव में सबसे अधिक उत्साह महिलाओं में देखा जा रहा है। जहां जिऊतिया पर्व उपवास में भी अधिक संख्या में महिला मतदान केन्द्रों पर पहुंच वोटिंग कर रही है। इस चरण में जिला परिषद के दो क्षेत्रों 17 एवं 18 के साथ साथ 12 पंचायतों में मुखिया पद के 12, सरपंच पद के 12 तथा पंचायत समिति सदस्य के 18 पदों की रिक्ति के लिए मतदाता मतदान कर रहे हैं। इसमें ग्राम पंचायत सदस्यों के 170 तथा पंच सदस्यों के 114 पदों के लिए मतदान हो रहे हैं। इस प्रकार कुल 328 पदों के लिए मतदान शुरू हो चुके है।
बनाए गए 2 आदर्श मतदान केन्द्र
मतदान केन्द्र संख्या 73 हरिवंश उच्च विद्यालय महद्दीपुर पश्चिम खंड एवं मतदान केंद्र संख्या 271 रामावती उच्च विद्यालय तेमथा को आदर्श बूथ बनाया गया है। वहां पर मतदाताओं के लिए आरओ का पानी, बैठने के लिए कुर्सी, पंडाल व अन्य संसाधनों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी, ताकि अन्य मतदान केन्द्रों से आदर्श मतदान केन्द्र अलग दिखेगा। सभी बूथों पर बायोमेट्रिक की व्यवस्था की गई है। ताकि फर्जी मतदान न हो सकें
Tags
खगड़िया आसपास
परबत्ता
बिहार पंचायत चुनाव2021
khagaria aaspaas
khagaria live news
panchayat election 2021