बेगूसराय जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिला मुख्यालय में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही स्नातक अंतिम वर्ष की एक छात्रा की फंदे से लटकी लाश बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मैं आपको बता दूं कि यह घटना लोहिया नगर ओपी क्षेत्र की बताई जा रही है।
मृत छात्रा की पहचान खगड़िया जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र स्थित बेला सिमरी निवासी फुलटून कुमार महतो की पुत्री के रूप में की गयी है। मृतक के पिता ने बताया कि शबनम लोहिया नगर में डेरा लेकर अकेले रहती थी स्नातक अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने के साथ-साथ कंप्टीशन की भी तैयारी कर रही थी।
शबनम ने दरवाजा नहीं खोला तो मकान मालिक को अनहोनी की आकांक्षा हुई। मकान मालिक ने तुरंत इसकी खबर स्थानीय पुलिस व शबनम कुमारी की परिजनों को दी।
पुलिस प्रशासन को मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भेजा गया। आगे की छानबीन में पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई है। इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों में छाया मातम एवं परिजनों में रो-रो कर बुरा हाल