झारखंड के दुमका जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हंसडीहा थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ 3 छात्रों को पकड़ा है. तीनों झारखंड से शराब ले जाकर बिहार में बेचते थे. आरोप है कि तीनों स्कूली छात्र स्कूल से यूनिफॉर्म के लिए मिले सरकारी पैसों से अवैध शराब का कारोबार करने लगे थे. तीनों छात्रों पर शराब की तस्करी करने का भी आरोप है. तीनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.
अरोपी छात्रों ने पुलिस को बताया कि उन्हे स्कूल ड्रेस के लिए सरकारी पैसा मिला था, जिससे उन्होंने शराब का धंधा शुरू कर दिया. झारखंड से शराब लाकर बिहार में उसे मुंहमांगी कीमतों पर बेचता था. सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर तीनों स्कूली छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.
तीनों छात्र भागलपुर जिले के इस्माइलपुर थाना के छोटी पर्वता गांव के रहने वाले हैं.
तीनों आरोपी छात्र की पहचान संजीव कुमार, निलेश कुमार और प्रीतम कुमार के तौर पर की गई है. तीनों छात्रों ने पुलिस को बताया कि स्कूल की ओर से यूनिफॉर्म के लिए छह-छह हजार रुपये मिले थे. इसी पैसे को अवैध शराब के कारोबार में लगाया और तस्करी शुरू कर दी. तीनों ने बताया कि वह कई खेप शराब भागलपुर ले जाकर मुंहमांगी कीमत पर बेच चुका है. इससे अच्छी आमदनी हुई. पुलिस ने दुमका उत्पाद विभाग के अधिकारियों को तीनों छात्रों को शराब के साथ सौंप दिया है. उत्पाद विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गया है.
रिपोर्ट - सुमन कुमार झा