वायरल गाना ‘कच्चा बादाम’ के सिंगर भुबन बडयाकर सड़क हादसे में घायल हो गए हैं, सीने में लगी

 

इंटरनेट पर वायरल गाना ‘कच्चा बादाम’ के सिंगर भुबन बडयाकर (Bhuban Badyakar) सड़क हादसे में घायल हो गए।उन्हे पश्चिम बंगाल के बीरभूम में सरे स्पेशलिस्ट अस्पताल में एडमिट करवाया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक इंटरनेट सेंसेशन सिंगर भुबन एक सेकंड हैंड कार चलाना सीख रहे थे।इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई।हादसे में उनके सीने समेत शरीर में दूसरी जगह चोटें आई हैं।

सोमवार रात सिंगर भुबन बडयाकर कार चलाना सीख रहे थे।इसी बीच हादसा हो गया।इंटरनेट फेम ‘कच्चा बादाम’ के गायक भुबन बडयाकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के

कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं।वह अपनी पत्नी,दो बेटे और एक बेटी के साथ रहते हैं। भूबन मूंगफली बेचते थे।और ग्राहक को आकर्षित करने के लिए ‘कच्चा बादाम’ गाना खुद ही बनाया और अपने अंदाज में गाना शुरू कर दिया।किसी ने यह गाना गाते हुए मोबाइल से उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।और देखते ही देखते मूंगफली बेचने वाले भुबन बडयाकर रातों रात देश दुनिया में फेमस हो गए।

भुबन बडयाकर चाहते हैं की उन्हें सरकार परमानेंट घर लेने में मदद करे।और उनके परिवार को अच्छा खाना और कपड़ा दे।उन्होंने बताया की वह अब मूंगफली बेचना बंद कर चुके हैं।क्यूंकि वह अब एक ‘सेलिब्रिटी’ हैं।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने