1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक बैंक लगातार 5 दिन बंद रहेगा , नहीं होगा काम काज, इस कारण रहेगी छुट्टी

 

PATNA-आज के बाद लगातार 5 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें जरूरी काम : आज के बाद हम इस साल के चौथे महीने यानी अप्रैल 2022 में प्रवेश कर जाएंगे। अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत हो जाएगी। वहीं, महीने की शुरुआत बैंकों की छुट्टियों (Bank holidays list) से हो रही हैं। अप्रैल महीने की शुरुआत में ही लगातार 5 दिन तक अलग-अलग शहरों में बैंक बंद (Bank band) रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक ब्रांच (Bank branch) संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे समय रहते आज और कल में ही पूरा कर लें वरना लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कब किस शहर में और क्यों बंद रहेंगे बैंक…

5 दिन बंद रहेंगे बैंक (Bank Holidays List April 2022)
1 अप्रैल – बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद।
2 अप्रैल – गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद।
3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
4 अप्रैल – सरिहुल- रांची में बैंक बंद।
5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays List of April 2022) की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट के मुताबिक अप्रैल में बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। इनमें साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।

Suman kumar jha

Digital media network of Bihar. the latest news in hindi including breaking news , top headlines , latest video on elections , local city wise coverage and more on👇🏻 website:– www.thesamacharexpress.com

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने