Bihar Board 10th Result 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इस वर्ष अपना ही पिछला रिकार्ड तोड़ेगा. 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार अब महज कुछ घंटों का है. गुरुवार को बोर्ड की ओर से मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड की ओर से इसकी जानकारी दे दी है. बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट का परीक्षा में शामिल हुए 16 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. BSEB 10वीं बोर्ड का स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रोल नंबर और रोल कोड की मदद से देख सकेंगे. 10वीं की सभी विषयों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. साथ ही टॉपर्स इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. इन सब प्रक्रिया के पूरे होने के बाद अब रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. कक्षा 10वीं की परीक्षा के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का आंसर की 8 मार्च को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को 11 मार्च, 2022 तक आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था. बिहार बोर्ड परीक्षा सबसे पहले आयोजित की गई थी. इसका रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया जा रहा है लगातार तीसरे साल बिहार बोर्ड ने यह रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज किया है.