बिहार: BSEB Bihar Board 12th Result 2022 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB जल्द बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुटा है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के रिजल्ट्स के लिए बोर्ड पहले टॉपर्स का वेरिफिकेशन करता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की
ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट होली के बाद यानी 18 मार्च, 2022 के बाद रिलीज़ किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले वर्षों में भी कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा करने के बाद बोर्ड को रिजल्ट तैयार करने में लगभग एक सप्ताह का समय लगता है. ऐसे में होली की छुट्टी के बाद बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है.
बता दें कि इस बार, लगभग 13 लाख छात्रों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में भाग लिया है. बोर्ड परीक्षाएं 01 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक आयोजित की गई थीं, जिसके बाद मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हुई और अब रिजल्ट जारी होने की देरी है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com समेत अन्य रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे. बिहार बोर्ड ने बीते वर्षों में भी सबसे पहले बोर्ड रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है.