नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेगूसराय पहुंचे।हेलीकॉप्टर से आईटीआई मैदान में उतरे तेजस्वी यादव ।
पनहास मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित।राजद के उम्मीदवार विधान पार्षद मनोहर कुमार यादव की आगे जीत सुनिश्चित करने को लेकर आए हैं तेजस्वी यादव।
बिहार में MLC चुनाव की गरमाहट राजनीतिक गलियारों में दिख रही है।तेजस्वी यादव बेगूसराय पहुंचे हैं।खगड़िया विघान पार्षद सीट से राजद के उम्मीदवार खगड़िया जिला के मनोहर कुमार यादव आज 11 बजे दिन के बाद अपना नॉमिनेशन दाखिल बेगूसराय कलेक्ट्रेट भवन के न्यायालय कक्ष में बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा के समक्ष किया।बता दें की नामांकन में दोनो जिला से हजारो की संख्या में समर्थक मौजूद थे।नामांकन के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक जन सभा को सम्बोधित करेंगे।पन्हास पुलिस लाईन स्थित आईटीआई के मैदान में करेंगे जनसभा को संबोधित।