बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला हुआ है. एक शख्स ने बख्तियारपुर में उनके ऊपर मुक्का चलाया. हालांकि सीएम को नहीं लगा.
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर रविवार को हमला हुआ है
एक शख्स ने पटना से बख्तियारपुर में उनके ऊपर मुक्का चलाया. हालांकि, सीएम को चोट नहीं लगी. फिलहाल पुलिस उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री निजी कार्यक्रम के तहत बख्तियारपुर गए थे.
सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इससे पहले भी हमला हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान मधुबनी में आयोजित चुनावी सभा के दौरान भी दर्शकदीर्घा में मौजूद शख्स ने सीएम नीतीश पर प्याज और ईंट से हमला कर दिया था. इस दौरान मंच पर मौजूद सीएम के सुरक्षा गार्ड ने मुख्यमंत्री की रक्षा की थी.