VIP सुप्रीमो को एक और झटका, मुख्यमंत्री ने मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाने के लिए राज्यपाल को भेजी सिफारिश : VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी को एक और झटका लगा है। रविवार की शाम भाजपा की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मत्स्य एंव पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटाने के लिए राज्यपाल को सिफारिश भेजी है।
जानकार सूत्र बता रहे हैं कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के कहने पर राज्यपाल को सिफारिश भेजा है. नियमों के मुताबिक किसी मंत्री को पद से हटाने के लिए मुख्यमंत्री अपनी सिफारिश राज्यपाल को भेजते हैं. राज्यपाल उनकी सिफारिश पर मंत्री को बर्खास्त करते हैं. वैसे हम स्पष्ट कर दें कि राज्यपाल ने अब तक मुकेश सहनी की बर्खास्तगी की अधिसूचना नहीं जारी की है. लेकिन संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक अगर मुख्यमंत्री सिफारिश करते हैं तो उसे मानना राज्यपाल की बाध्यता है.