खगड़िया: बैंक लूट केवारदात के बाद बदमाशों की पहचान
का एक मात्र उपाय सीसीटीवी फुटेज ही थी। इसके लिए नगर थाना केकई प्रशिक्षु दारोगा को सीसीटीवी फुटेज खंगालने के काम लगाया गया। अलग-अलग दुकानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे। बताया जाता है कि बलुआही के निकट गली केरास्ते से बाइक सवार भागे है,ं लेकिन वहां से सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाया। जिससे यह पता चल सके कि एनएच 31 पर चढ़ने के बाद वह महेशखंूट की ओर या बेगूसराय की ओर गया।।
रिपोर्ट- सुमन कुमार झा