स्पेशल विजिलेंस यूनिट(SVU) ने शुक्रवार को बेगूसराय के विश्वनाथ नगर पार्क स्थित समस्तीपुर के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट सप्लाई अफसर(ADSO) नवीन कुमार(Naveen Kumar) के आवास पर छापा मारा है।एसवीयू के अधिकारी बिपिन बिहारी ने मीडिया को बताया की नवीन कुमार पर आय से अधिक संपत्ति होने का केस दर्ज किया गया था।जिसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने छापा मारा है।एडीएसओ नवीन कुमार पर एसयूवी में 4/2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आय से अधिक संपत्ति में केस दर्ज
समस्तीपुर के असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट सप्लाई अफसर (ADSO)नवीन कुमार पर भ्रष्टाचार कर 2.17 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने के मामले में विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने उनके दो ठिकानों पर छापा मारा है।शुक्रवार सुबह से ही दोनो ठिकाने पर एसवीयू टीम छापे मारने में जुट गई।
बेगूसराय आवास पर छापा
विजिलेंस यूनिट के अधिकारी ने नवीन कुमार के बेगूसराय स्थित आवास पर छापा मारने के बाद मीडिया से बात की।अधिकारी ने बताया की आवास से 2 लाख कैश,2.68 लाख के जेवर,15 जमीन के कागजात,2 कमर्शियल एवं 1 रेजिडेंशियल फ्लैट के कागजात और कोलकाता में एक फ्लैट (जो आरोपी के पत्नी के नाम पर है)के कागजात बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के विश्वनाथ नगर पार्क रोड में समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार का आवास है. बता दें कि नवीन कुमार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा किया गया था. इसके बाद विशेष निगरानी इकाई ने इनके खिलाफ जाल बिछाना शुरू किया. विशेष न्यायाधीश विजिलेंस पटना की अदालत ने तलाशी वारंट जारी किया था. इसी के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों स्थानों पर टीम एक साथ कार्रवाई कर रही है.
समस्तीपुर कार्यालय पर छापा
इसके साथ ही समस्तीपुर में आरोपी के कार्यालय पर भी छपा मारा गया। एसवीयू की टीम ने करीब पांच घंटे तक कार्यालय की एक एक फाइल को देखा। इस क्रम में कागजात की खोज में बाहर से मिस्त्री बुला चार आलमीरा का ताला भी तोड़वाया। इस दौरान अन्य कार्यालय के कर्मियों व पदाधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।