मुंगेर विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितता व शैक्षणिक भ्रष्टाचार के विरोध में बुधवार को आभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर के कोशी कॉलेज गेट पर कुलपति का पुतला जलाया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ श्यामा राय का पुतला फूंकते हुए उसकी इस्तीफे की मांग की। है। प्रदर्शन की शुरुआत कोशी कॉलेज कैम्पस में छात्रों के बीच संबोधन से की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कोशी महाविद्यालय परिसर में वीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इससे मुख्य मार्ग में थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति हो गई। प्रदर्शन के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक कुमार शानु ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक अराजकता का माहौल है। सभी सत्र विलंब से चल रहे हैं। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन को शैक्षणिक सुधार को लेकर कोई दिलचस्पी भी नहीं है। नामांकन से लेकर परीक्षा परिणाम घोषणा की प्रक्रिया लंबी कर दी गई है। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नलिन सिंह ने कहा कि मुंगेर विवि भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। शैक्षणिक सुधार के प्रति कुलपति को अपनी मंशा स्पष्ट करनी होगी अन्यथा उन्हें तत्काल अपना स्तीफा दे देना चाहिए। कहा कि तीन मार्च से स्नातक पार्ट थी की परीक्षा है। जिन छात्रों का एडमिट कार्ड निर्गत हुआ है, उनमे से अधिकतर का परीक्षा सेंटर गलत लिखा है। इससे कई छात्रों का भविष्य अंधकारमय प्रतीत हो रहा है। अभाविप के नगर मंत्री रवि रंजन ने कहा कि छात्रों के साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार बरदाश्त नही की जाएगी। हम छात्रों के साथ हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन जब तक सभी छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड नही उपलब्ध करवा देती है तब तक परीक्षा को स्थगित करना होगा। साथ ही इस प्रक्रिया को जल्द पूरा कर परीक्षा के साथ परीक्षा परिणाम भी ससमय घोषित करना पड़ेगा। मौके पर गौरव कुमार, ज्योतिष कुमार, गुलशन कुमार, प्रीतम कुमार, रौशन राणा प्रताप, मिथलेश कुमार, आदर्श कुमार आदि मौजूद थे।