Russia Ukraine युद्ध के बीच भारत के दूसरे छात्र के मौत हो गई है।पंजाब के बरनाला के रहने वाले भारतीय छात्र की बुधवार को यूक्रेन में मौत हो गई।यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बाद युद्ध छिड़ा हुआ है। चंदन जिंदल (22) विनितसिया नेशनल पायरोगोव, मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी, विन्नित्सिया यूक्रेन में पढ़ रहे थे।Click here to get the latest update state election 2022
मिली जानकारी के मुताबिक,चंदन जिंदल को इस्केमिक स्ट्रोक से पीड़ित होने के बाद आपातकालीन अस्पताल विन्नित्सिया में भर्ती कराया गया था।जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
चंदन के घर मातम पसरा हुआ है।उनके पिता ने यूक्रेन से बेटे की पार्थिव शरीर वापस लाने की व्यवस्था करने के लिए भारत सरकार को पत्र लिखा है।
आपको बता दें की इससे पहले भी कर्नाटक के रहने वाले छात्र के मौत यूक्रेन के कीव में हो गई।जैसे बाद केंद्र सरकार छात्र के शव को वापस लाने के लिए भी प्रयास कर रहा है।