बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है।PDS डीलर की अपराधियों ने हत्या कर दी है।गुरुवार सुबह जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे तब रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने भाला से हमला कर दिया।घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल है।
मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के पवरा गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी सुरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अरुण कुमार (65) के रूप में हुई है।बताया जा रहा है की डीलर गुरुवार सुबह हर रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले।लेकिन रास्ते में पहले से ही अपराधी उनके आने का इंतजार कर रहे थे।और PDS डीलर के वहां पहुंचते ही अपराधियों ने पहले मारपीट शुरू कर दी।उसके बाद भाला से डीलर के शरीर पर कई वार किए।जब तक उन्हे स्थानीय लोग अस्पताल ले जाते तब तक डीलर की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।अपराधियों की तलाश में लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है।परिजनों का कहना है की कुछ वर्ष पहले से ही PDS डीलर का पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था।इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता की उसी जमीनी विवाद में डीलर की हत्या हुई है।प्रशासन जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़े।