सहरसा समस्तीपुर रेलखंड के पहरजा और इमली स्टेशन के बीच गाड़ी के नीचे आने से एक कि मौंत हो गई है। शव की पहचान नही हो सकी है |
बताते चले की यह घटना खगड़िया सदर प्रखण्ड अन्तर्गत बेला सिमरी पंचायत के मुसहरी ढाला के पास सहरसा समस्तीपुर रेलखंड के पहरजा और इमली स्टेशन के बीच सुबह में घटी है।
शव की स्थिति इतनी क्षत-विक्षत है कि उसे पहचान पाना उसके परिजनों के द्वारा भी मुश्किल है। शव का सर धर से अलग हो चुका है।
ताजा समाचार मिलने तक शव की शिनाख्त नही हुई थी तथा गंगौर ओपी पुलिस का कही अता-पता नही था, शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी।
रिपोर्ट - सुमन कुमार झा