सीतामढ़ी जिले में चर्चा का विषय बन चुकी मुखिया जो अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर फरार हो गई थी. खाप- खोपराहा पंचायत की मुखिया रेखा देवी आखिरकार 15 दिन बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश हुई. कोर्ट में पेशी के बाद रेखा को पुलिस प्रोटेक्शन के साथ कोर्ट कैंपस से 164 का बयान दिलाकर मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अपने ऊपर लगे आरोप के बारे में कहा की 8 मार्च को शराब पीकर घर पर पति उसके साथ मारपीट करने लगा. पति ने उसे हत्या की भी धमकी दी थी ‘पति ने गोली मारने की धमकी दी थी इसलिए डर से अपनी बहन के यहां गई थी.
मुखिया ने बताया, ‘पति से अनबन हुआ था. इसके बाद गुस्सा कर अपने बहन के यहां चली गई थी. महिला मुखिया से कथित प्रेमी संजय के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘उससे हमारा कोई संबंध नहीं है. संजय को जानती तक भी नहीं है.
दरअसल, अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर गायब हुई मुखिया रेखा देवी पूरे बिहार के लिए चर्चा का विषय बन गई थी. काफी खोजबीन के बाद पति ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसमें गांव के ही तीन लोगों को आरोपित किया गया. मुखिया पति ने बताया कि 9 मार्च को सुबह टहलने के दौरान गायब हो गई थी. इसके बाद से मुखिया की काफी तलाश की गई. बावजूद नहीं मिली और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था.