तमिलनाडु के वेल्लोर में बिहार की रहने वाली एक महिला डॉक्टर के साथ दो किशोरों सहित तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला बुधवार विधानसभा में भी गूंजा। इसके बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सदन को आश्वासन दिया कि कार्रवाई की गई है और दोषियों को दंडित किया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता घटना के दिन अपने दोस्त के साथ फिल्म देखकर घर लौट रही थी। आधी रात को फिल्म खत्म होने के बाद दोनों थिएटर के सामने ऑटो के लिए खड़े थे। तभी ऑटो वाला आया। ऑटो में एक ड्राइवर और चार लोग पहले सवार थे। पीड़िता के मुताबिक उन्होंने ड्राइवर से अस्पताल की तरफ चलने को कहा। कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर ने रास्ता बदल दिया और रफ्तार भी बढ़ा दी।
जब पीड़िता ने ड्राइवर से पूछा कि रास्ता क्यों बदला तो इस ड्राइवर ने कहा कि रात में वो रास्ता बंद हो जाता है। इसके बाद ऑटो को रास्ते में श्मशान घाट के पास एक सुनसान जगह पर रोक दिया। इसके बाद चारों लड़कों और ऑटो ड्राइवर ने युवती और उसके दोस्त के साथ मारपीट की। फिर बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद वह डर कर घटना के बाद बिहार चली आई।